बाबा मंदिर में तेरी इक सोने की तस्वीर

बाबा मंदिर में तेरी इक सोने की तस्वीर,
देखे जाऊ बाला जी मेरे नैना बरसे नीर,
बाबा मंदिर में तेरी इक सोने की तस्वीर,

तेरे भवन में आके नेत तस्वीर निहारु बाबा,
जीडी सीसा लेते ही मैं तने पुकारू  बाबा,
मोटे मोटे नैन तेरे और बानर जैसा शरीर,
बाबा मंदिर में तेरी इक सोने की तस्वीर,

सारी दुनिया इस फोटो की बाबा हुई दीवानी,
किसे किसे नर पे बरसे तेरी रेहमत का यो पानी,
राम सिया ने भी दिखाये अपना सीना चीर,
बाबा मंदिर में तेरी इक सोने की तस्वीर,

देख तेरी तस्वीर हार के भूत प्रेत ना आई,
तेरे भक्त ने तेरे नाम की कर्ली खूब कमाई,
तेरे नाम से डरते बाबा रोम महावीर,
बाबा मंदिर में तेरी इक सोने की तस्वीर,

अशोक भक्त ने बाला जी तेरे दोनों हाथ धरे से,
धुनें वाले ने बाबा तेरे सारे नियम किये है,
कौशिक तने बनाया बाबा भक्ति में अणीर,
बाबा मंदिर में तेरी इक सोने की तस्वीर,
download bhajan lyrics (1023 downloads)