दर्श दिखा सँवारे

तेरे दर्शन को अखिया है प्यासी,
तू दर्श दिखा सांवरे तू सब से महान सांवरे,

हम भगतो की तुम सुनते हो कलयुग के अवतारी,
अपनी शरण में लेलो बाबा आई शरण तुम्हारी,
बस इतनी किरपा कर दीजिये,
हम सब को संमबाल सांवरे,
तू सब से महान सांवरे...

हर इक मन की बात को जाने बाबा श्याम हमारे,
तभी तो जग में तुम कहलाये हारे के सहारे,
मुझे तेरा ही सहारा खाटू वाले ,
तू सब से महान सांवरे....

दूर दूर से आके बाबा श्याम तुम्हारे द्वार.
सब दुखियो के तुम सुनते हो भरते हो भण्डार,
तेरी लीला है जग से न्यारी,
है तेरा ही सहारा संवारा

श्रेणी
download bhajan lyrics (1000 downloads)