श्याम भक्तो के घर जाये

श्याम भक्तो के घर जाये पर मेरे घरा ना आए…..

घन्ना के तेरा चाचा लागे,
जो तू उसके हल चलाए पर मेरे घरा ना आए,
श्याम भक्तो के घर जाये पर मेरे घरा ना आए…...

भीलनी के तेरी बुआ लागे,
जो तू उसके बेर खाए पर मेरे घरा ना आए,
श्याम भक्तो के घर जाये पर मेरे घरा ना आए…..

सुदामा के तेरा भाई लागे,
जो तू उसके चावल खाए पर मेरे घरा ना आए,
श्याम भक्तो के घर जाये पर मेरे घरा ना आए…...

द्रौपदी के तेरी मौसी लागे,
जो तू उसका चिर बढाए पर मेरे घरा ना आए,
श्याम भक्तो के घर जाये पर मेरे घरा ना आए…...

हरनंदी के तेरी बेबे लागे,
जो तू उसको चुनर उढ़ाए पर मेरे घरा ना आए,
श्याम भक्तो के घर जाये पर मेरे घरा ना आए…....
श्रेणी
download bhajan lyrics (334 downloads)