याद आई याद आई याद आई याद आई,
साईं की याद आई साईं की याद आई,
रोते रोते सो गये सपने में साईं बाबा तेरे दर्शन हो गये,
मुखड़ा दिखाया दुखड़ा मिटाया साईं ने मुझको अपना बनाया,
जितने थे दुःख और संकट सारे मेरे खो गये,
सपने में मेरे साईं बाबा तेरे दर्शन हो गये,
साईं की याद आई ........
दुःख में न कोई संगी साथी,
बाते न समझा कोई मेरी जरा सी,
उस पे ना मुसीबत जो साईं के हो गये,
सपने में साईं बाबा तेरे दर्शन हो गये,
साईं की याद आई .......
साईं के जैसा कौन धनि है,
तेरे दर पे न कोई कमी है,
मेरा साईं है मेरा कोई चाहे जो कहे,
सपने में साईं बाबा तेरे दर्शन हो गये,
साईं की याद आई साईं की याद आई,
धरती अम्बर ये जग सारा जपता है साईं नाम तुम्हारा,
सब को देते है सहारा शिर्डी में जो गये,
सपने में साईं बाबा तेरे दर्शन हो गये,
साईं की याद आई साईं की याद आई,
दास हयात की लाज बचाई मेरी उम्र भर की येही है कमाई,
अनसु जो पहन खिले थे दामन में समो गये,
सपने में साईं बाबा तेरे दर्शन हो गये,
साईं की याद आई साईं की याद आई,