बाबा तू ही तो है सारे

मैंने तेरे चरणों में जबसे सिर झुक्या है,
क्या कहु मेरे बाबा मैंने क्या क्या पाया है
तेरी रजा जबसे हुई खुशिया का दामन ये खिलता रहा,
बाबा तू ही तो है सारे जग का रखवाला,
थाम ले मुझे भी ओ दीनदयाला,

दिल में वसा है तू सांसो में तेरा ही नाम,
तेरी इबादत से होती मेरी सुबहो शाम,
तेरी लगन जबसे लगी मैं तो दीवाना दीवाना होने लगा,
बाबा तू ही तो है सारे जग का रखवाला,
थाम ले मुझे भी ओ दीनदयाला,

अल्लाह भी  तू मोला भी तू मेरी ईद तू मेरी दीद तू,
बाबा तू ही तो है सारे जग का रखवाला

अगरो में तू सांसो में तू इस दिल में तू धरकन में,
बाबा तू ही तो है सारे जग का रखवाला

मेरा इश्क़ तू ईमान तू आदान फर्याद तू  आगाज तू अंजाम तू
बस तू ही तुहि तू
श्रेणी
download bhajan lyrics (894 downloads)