बता कैसा है यार सुदामा

गले लग जा मेरे यार सुदामा,
बता कैसा है यार सुदामा,

वो भी क्या दिन थे खेले थे हम दोनों साथ,
घूमते फिरते थे बचपन में ले हाथो में हाथ,
वो याराना है याद सुदामा,
बता कैसा है यार सुदामा,

हाल सुना दे बचो का कैसी है मिश्राणी,
याद आज भी है मुझको तेरी वो गुड़ धानी,
आज तू क्या लाया है सुदामा,
बता कैसा है यार सुदामा,

बैठ यहाँ मेरे यार तुझे जी भर के निहारु मैं,
आज अंसियो ते तेरे चरण पखारू मैं,
छुपा मुझमे बलजीत सुदामा,
बता कैसा है यार सुदामा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (919 downloads)