( तर्ज - ओ बाबा जी कद म्हारी विनती सुनोला )
ओ माता जी कद म्हारी विनती सुनोगा
विनती सुनोगा मैया अर्जी जी सुनोगा
सेवक पर कृपा कब करोगा
थे हो मारी मैया प्यारी
बालक तेरो बडो है दुखारी
शिर पर कब हाथ धरोगा
ओ माता जी कद म्हारी विनती सुनोगा ....
कानों में थारे कुंडल सोहे
माला तेरी मनड़े को मोहे
अंगना में पग कब धरोगा
ओ माता जी कद म्हारी विनती सुनोगा ....
पाव पकड़ कर थाने मैं मनाऊं
बोलो जी मैया क्इया विश्वास दिलाऊं
लकी पर महर करोगा
ओ माता जी कद म्हारी विनती सुनोगा ....
Lyrics - ।ucky Shuk।a