नहीं जाएगा राधे से पहले श्याम देखो
की पीछे पीछे
की पीछे पीछे चलता है ये गुलाम देखो
ये गर्दन देखो कैसे इसको लटकाये हुए है
ये नज़रें देखो कैसे इसको झुकाये हुए है
कन्हैया रखता
कन्हैया रखता राधे चरणों में ध्यान देखो
नहीं जाएगा.......
सिंघासन राजा और रानी का लगाया जाता है
और नौकर को जमीन पे बिठाया जाता है
बदल में रखे
बदल में रखे ये राधे का एहसान देखो
नहीं जाएगा...
ये किस्मत वाला जो राधे का गुलाम हो गया
सही चरणों में इसका इंतेजाम हो गया
काम नौकर का
काम नौकर का मालिक के बराबर नाम देखो
नहीं जाएगा...
की दौड़े दौड़े राधेजी हम नसीब वाले हैं
ख़ुशी बनवारी की तेरे हम करीब वाले हैं
हम तो तेरे
हम तो तेरे गुलाम के गुलाम देखो
नहीं जाएगा...