हमे श्याम प्यारे तेरे नाम का सहारा

हमे श्याम प्यारे तेरे नाम का सहारा,
हमने सुना है तू है हारे का सहारा,

शरण तुम्हारी श्याम आता है जो हार के,
अपना बना लेते हो बाबा बड़े प्यार से,
शीश के दानी बड़ा सच्चा तेरा द्वारा
हमे श्याम प्यारे तेरे नाम का सहारा

असारा तुहि है खाटू वाले हम गरीबो का,
हाथो की लकीरो का तू मालिक है नसीबो का,
बिगड़ा मुकदर तुमने पल में सवारा
हमे श्याम प्यारे तेरे नाम का सहारा.

पकड़ी है कलाही तूने जिसकी श्याम प्यारे,
मौज से वो अपना जीवन हस के गुजारे,
हम को भी तारो जैसे कुंदन को भी तारा,
हमे श्याम प्यारे तेरे नाम का सहारा
download bhajan lyrics (867 downloads)