रंग श्याम वाला मेरे ते चढ़ा दे

रंग श्याम वाला मेरे ते चढ़ा दे रंग न कोई और चाहिदा,
रंग देख लिए दुनिया के सारे, रंग न कोई और चाहिदा,

आया खाटू मैं जब से सांवरियां नशा नाम वाला चढ़ गया सांवरियां,
रंग मीरा जैसा हमे भी चढ़ा दे, रंग न कोई और चाहिदा,

देखि जब से सुरतियाँ तेरी श्याम रे,
मेरे दिल जागे रे अरमान रे,
रंग भगति का मुझपे चढ़ा दे,
रंग न कोई और चाहिदा,

हर ग्यारस पे आउ तेरे द्वार मैं,
लेके हाथ में निशान गाउ नाम मैं,
मेरी अर्ज पे नजरे फिर दे,
रंग न कोई और चाहिदा,

नाचू फागण में खाटू वाले झूम के,
तेरी चौकठ को श्याम प्यार चुमके,
विजय श्याम आया दर्श दिखा दे,
रंग न कोई और चाहिदा,
download bhajan lyrics (936 downloads)