हमारी लाडो है श्री राधा

हमारी लाडो है श्री राधा राधा नाम है कृष्ण का राधा,
मिट गये संकट और भव वाधा रट रटलो जी राधा नाम,
दर्श को चलो बरसाने धाम

श्री राधे करुनामाई कल्याणी भक्ति शक्ति की वरदानी,
जहा में इसका ना कोई सानी,
बात ये कहते वेद पुराण रसिक जन गाते राधा नाम,

श्री राधा नाम है नाम बड़ा सुख कारी,
बड़ा हि मंगल मई हितकारी,
शयाम ने बिगड़ी खूब सवारी,
तू भी रख श्रद्धा विश्वाश जपले राधा नाम दिन रात,

बरसाने में है ऊंची अटारी,
मधुप यहाँ रहती राधा प्यारी,
श्री जी मंदिर की शोभा न्यारी,
किशोरी जी का भव दरबार,
चलो बरसाने में करने दीदार,

बारी बरसी खटन गया सी खट के ले आनदे छोले,
ओहदे नाल नहीं बोलना जेहड़ा राधे राधे न बोले,
download bhajan lyrics (824 downloads)