अर्ज़ी ये मेरी है

अर्ज़ी ये मेरी है,
हो जाऊं मैं वैसी
मर्ज़ी जो तेरी है,
अर्ज़ी ये मेरी है....
 
विनती मेरी करना स्वीकार...-2
तेरे ही भरोसे है मेरा,
छोटा सा परिवार....

तेरी कैसे करूँ पूजा....-2
रटती हूँ नाम हरघघड़ी
नहीं काम अब कोई दूजा....

तेरे दर्शन का है सपना...-2
तुझपे ही छोड़ दिया,
रख जैसे तुझे रखना....

लागी लागी लगन लागी...-2
लिखु तेरे नाम के भजन,
गाऊं तेरी लगन लागी....

सर हाथ सदा रखना....-2
भूल चूक माफ़ करना,
मुझे जान के तुम अपना,
अर्ज़ी ये मेरी है....          
श्रेणी
download bhajan lyrics (426 downloads)