हिचकी पे हिचकी

हिचकी पे हिचकी आने लगी,
आ जाओ कान्हा आ जाओ कान्हा,
याद तुम्हरी सताने लगी,
आ जाओ कान्हा आ जाओ कान्हा,

दिल की हर धड़कन तुम को है पुकारे,
व्याकुल नैना भी तेरी राह निहारे,
दिल में उदासी छाने लगी,
आ जाओ कान्हा.....
.
सपनो में आना मेरी नींदे चुराना,
कभी मुरली बजाना कभी रास रचाना,
आंखे भी भर भर आने लगी,
आ जाओ कान्हा आ जाओ कान्हा,

हम प्रेमी तुम्हारे तुम प्रेमी हमारे,
जन्मो का नाता प्राण हमारे,
दिल की लगी मोहित भुलाने लगी,
आ जाओ कान्हा आ जाओ कान्हा,

श्रेणी
download bhajan lyrics (902 downloads)