श्याम तूने ऐसे कन्हियाँ तूने एसी बांसुरी बजाई

श्याम तूने ऐसे कन्हियाँ तूने एसी बांसुरी बजाई,
मैं दोडी चली आई मैं दोडी चली आई,
तेरे प्रेम की मैं हु दीवानी,
तू मेरा कान्हा मैं तेरी राधा रानी,
कान्हा तू है तेरा कृष्ण कनाही,
मैं दोडी चली आई मैं दोडी चली आई,

मथुरा में ढूंडा वृन्धावन में ढूंडा,
कही भी ना पाया पता तेरा पूरा,
सखियों से मिले राधा कुंज कन्हाई,
मैं दोडी चली आई मैं दोडी चली आई,

माथे की बिंदियाँ मैंने नाख में पहना,
नाक की नथनी मैंने कानो में पहनी,
ऊँगली में मुन्दरियां मैं पहन न पाई,
मैं दोडी चली आई मैं दोडी चली आई,

कहा छुपे हो अब तो बता दो,
आ कर के हम को दर्श दिखा दो,
मोहन को याद मेरी तूने बिसराई,
मैं दोडी चली आई मैं दोडी चली आई,
श्रेणी
download bhajan lyrics (809 downloads)