अमीरी का पर्दा हटाकर तो देखो

अमीरी का पर्दा हटाकर तो देखो
फकीरों की राहो में तो आकर तो देखो
बुला दोगे दुःख सारे तुम जिन्दगी के
साईं से नजरे मिला कर तो देखो

मेरा साईं बाबा दुःख हर लेता झोलिया भर ता सब की और प्यार देता
उधि को माथे पर लगा कर तो देखो साईं की गलियों में जा कर तो देखो
साईं राम साईं राम साईं तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम

बाबा के मुखड़े पे जो नूर आया भगतो की शरदा है के साईं मुस्कुराया,
साईं से रिश्ता बना कर तो देखो शिर्डी की गलियों में जा कर तो देखो
साईं राम साईं राम साईं तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम

पाओ में छाले है मुखड़े पे लाली,
ईद मनाते साईं मनाते दीवाली,
महोबत की कलिया खिला कर तो देखो फकीरों की राहो में आकर तो देखो
साईं राम साईं राम साईं तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम


श्रेणी
download bhajan lyrics (545 downloads)