मेरे अंग संग रहना सदा

मेरे अंग संग रहना सदा ना जाना कभी मुझे छोड़ के,
कभी भूले से भी साईं जी मेरा न जाना देखो दिल तोड़ के,
मेरे अंग संग रहना सदा ....

बिना तेरे कटे नही जिन्दगी का कोई पल,
साईं मुश्किल लगता है हर पल,
दिल तुझसे ही लिया है लगा मैंने तो सारा जग छोड़ के,
मेरे अंग संग रहना सदा

तुही हमराज मेरा तू ही हम दम है,
अरमान दिल वाला तेरा दर्शन है,
तेरी देहलीज पर आ पडा मैं संसार सारा छोड़ के,
मेरे अंग संग रहना सदा

सांसो में है बाबा तेरे नाम वाली खुशबू,
मिले इश्क तेरा यही आखरी है आरजू,
मेरी अर्जी पे गोर फरमा कहू मैं बाबा हाथ जोड़ के,
मेरे अंग संग रहना सदा

नाम तेरे लिखी ये रणजीत ने ये जिन्दगी तू ही मेरी पूजा साईं तू ही मेरी बंदगी,
मैं हु तेरा साईं और तू मेरा मुझे क्या लेना किसी और से,
मेरे अंग संग रहना सदा
श्रेणी
download bhajan lyrics (863 downloads)