तेरा दीवाना है दीवाना है दीवाना है,

साईं के इश्क में मर जाने को परवाह न है,
तेरा दीवाना है दीवाना है दीवाना है,

तेरी अब लागी लगन है तुझे अब हो ना मिलन है,
होगी अब दूर जुदाई रसी करती है अब खुदाई,
इश्क में तेरे मुझे हद से गुजर जाना है,
तेरा दीवाना है दीवाना है दीवाना है,

मेरे साईं से मिला दो उनका दीदार करा दो,
वास्ता तुमको खुदा का मेरी चाहत का वफा का,
तेरी चाहत ने किया दुनिया से बेगाना है,
तेरा दीवाना है दीवाना है दीवाना है,

तेरी चाहत की कसम है तुही बस मेरा सनम है,
अपनी हस्ती को मिटा दू तुझपे ये जान लुटा दू,
तेरे दर पे ही मुझे आज तो मर जाना है,
तेरा दीवाना है दीवाना है दीवाना है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (939 downloads)