सुनो राधा रानी मेरी कहानी

सुनो राधा रानी मेरी भी कहानी,
किसको सुनाऊ हे महारानी,

लगी डूबने जब मिला न किनारा,
तुम्ही को पुकारा मुझको तुम ही ने उबारा ,
कही डूब जाये न कश्ती पुरानी,
किसको सुनाऊ हे महारानी,

जो विशियो की सूक्ष्म पिटारि है अंदर,
हो तेरा इशारा तो बन जाये मन्दिर,
आओ पधारो बडी मेहरबानी,
किसको सुनाऊ हे महारानी,

ये आंसू नही है मेरी प्यास है ये,
तेरे आने का लाडो एहसास है ये,
चली आओ श्यामा प्यारी बीती जिन्दगानी,
किसको सुनाऊ हे महारानी,

नाम की माला निरंतर चला दो,
हृदय निकुन्जन मे कुन्ज बना दो,
सेवा मे लेलो हरिदासी पुरानी,
किसको सुनाऊ हे महारानी,

श्रेणी
download bhajan lyrics (914 downloads)