शिरडी में मेला लगा है

शिरडी में मेला लगा है साई नाथ का,
साई के दर्शन हम सब पाये,

रंगत मुख पे ऐसी साजे ढोल मंजीरा संग संग बाजे,
ऐसा नजारा नहीं इस जहां में देख के इसको हम खो जाये,
शिरडी में मेला लगा है साई नाथ का

साई दर्श को तरस रहे है,
फूल गगन से बरस रहे है,
बैठे है हम भी अर्जी लगाए, साई जी हम को शिरडी भुलाये,
शिरडी में मेला लगा है साई नाथ का
श्रेणी
download bhajan lyrics (787 downloads)