तेरा प्यार जो मिले साईं नाथ

तेरा प्यार जो मिले साईं नाथ मुझे दुनिया से क्या चाहिए
तेरी भगती से मुझे शक्ति मिले तेरी शक्ति से मुझे मुक्ति मिले इतना चाहिए
तेरा प्यार जो मिले साईं नाथ मुझे दुनिया से क्या चाहिए

भटकू अगर कही तो तू रस्ता दिखा देना
सारी मुसीबतों से साईं मुझे बचाना,
चरणों का दास बनाना साईं  मुझे दुनिया से क्या चाहिए

तेरा ही नाम लेकर ढाली भवर में नैया
तुम तो मेरे राम हो तुम हो मेरे कन्हिया,
पार लगा नैया मुझे दुनिया से क्या चाहिए
मुझे दुनिया से क्या चाहिए
तेरा प्यार जो मिले साईं नाथ मुझे दुनिया से क्या चाहिए
श्रेणी
download bhajan lyrics (617 downloads)