मैंने माँगा था क्या मुझे क्या मिल गया

मैंने माँगा था क्या मुझे क्या मिल गया,
साई तुम मिल गये तो खुदा मिल गया,
मैंने माँगा था क्या मुझे क्या मिल गया,

मेरी राहो में कांटे बहुत थे मगर,
साई बाबा ने मुझको सहारा दिया,
मैं था भटका हुआ रास्ता मिल गया,
साई तुम मिल गये तो खुदा मिल गया,
मैंने माँगा था क्या मुझे क्या मिल गया,

अँधियो ने भी रोका था रास्ता मगर,
मैं न रुक पाया बाबा तेरे नाम पर,
आप को पा लिया तो जहां मिल गया,
साई तुम मिल गये तो खुदा मिल गया,
मैंने माँगा था क्या मुझे क्या मिल गया,

ज़िंदगी मेरी ये बाबा के नाम है,
जिस्म में जान है साई का दान है,
हम दीवानो को भी होंसला मिल गया,
साई तुम मिल गये तो खुदा मिल गया,
मैंने माँगा था क्या मुझे क्या मिल गया,

श्रेणी
download bhajan lyrics (834 downloads)