माँ का नाम ध्याले रे बंधू माँ का नाम ध्याले,
सुखो का तू बन जा साथी,
दुखो से जान छुड़ा ले,
माँ का नाम ध्याले
माँ के नाम है मंत्र ऐसा पा लो फल तुम चाहो जैसा,
श्रद्धा से तू जपके अपना सोया भाग जगा ले,
माँ का नाम ध्याले.......
माँ का नाम बड़ा सुख दाई हर मुश्किल में सदा सहाई,
खुशियों से भरदे झोली सच्ची लग्न लगा ले,
माँ का नाम ध्याले............
माँ का नाम है पावन प्यारा हारे का है ये सहारा,
किसी की न कमी खले गी उसको तू अपना ले,
माँ का नाम ध्याले........
माँ का नाम है सच्ची शक्ति पा ले मुक्ति करले भगति,
सोनू सागर जीवन अपना तू अनमोल बना ले,
माँ का नाम ध्याले