बम बम भोले जय शिव भोले

बम बम भोले जय शिव भोले शंकर भोले नाम तेरा,
लगा समाधि भस्म रमाये ऊचे पर्वत पे डेरा,

जता में गंगा मश्तक चंदा बेस बना योगी वाला,
मुंड माला और नाग गले में देव बड़ा है मत वाला,
बम बम भोले जय शिव भोले शंकर भोले नाम तेरा,

गोरा है संग गोदी में है गणपत नंदी की सवारी है,
तिरलोकी के नाथ वो भोले देवो में वो सरदारी है,
बम बम भोले जय शिव भोले शंकर भोले नाम तेरा,

सच्चे दिल से जो भी भुलाये पल में दौड़े आते हो,
पालनहारे तुम हो सहारे सब के भाग जगाते हो,
बम बम भोले जय शिव भोले शंकर भोले नाम तेरा,

नील कंठ वासी भोले आदित्य तेरा है दीवाना,
जे पि मकान तेरा शरण में ज्ञान से मैं हु अंजाना,
बम बम भोले जय शिव भोले शंकर भोले नाम तेरा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (991 downloads)