श्याम तुम्हारे रंग में रंग गई

श्याम तुम्हारे रंग में रंग गई बई रे ववरियाँ रे,
के आया फागण मॉस राधा नाचे बन के जोगणिया रे,

सुध बुध भी सारी अब हो गई तेरी दीवानी,
तुम हो ब्रिज के राजा मैं  ब्रिज की ठुकराणी,
छम छम नाचू बंसी के धुन पे ओड के चुनरियाँ रे,
के आया फागण मॉस राधा नाचे बन के जोगणिया रे,

श्याम रंग भाये मोहे दूजा नहीं कोई नैनो में कान्हा तेरा सपना सजोई,
मेरे जीवन धन हो तुम ही श्याम सांवरिया रे,
के आया फागण मॉस राधा नाचे बन के जोगणिया रे,

रंग पिश्कारी लेके हमे न सताओ,
मान जाओ कान्हा आंखे न दिखाओ,
प्रेम का रंग चढ़ा जो मुझ पर भई वनवारियाँ रे,
के आया फागण मॉस राधा नाचे बन के जोगणिया रे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (808 downloads)