दीवाना बना दिया

दीवाना बना दिया मुझे मस्ताना बना दिया,
ओह राधे तेरे नाम ने दीवाना बना दिया,

वृन्दावन में राधे राधे बरसाने में राधे राधे
गली में मेरी राधे राधे घर में मेरे राधे राधे,
दीवाना बना दिया ....

जब से देखा मगन को मैंने दुनिया मुझको ना बाहती है,
रात रात ओ बेदर्दी नींद मुझे न आती है,
दीवाना बना दिया ....

मदन मेरा लाडला मुरारी प्यार करू जी भर के,
शैलिंदर की बात सुनो मत रूठो अब भरत से,
दीवाना बना दिया ....

श्रेणी
download bhajan lyrics (899 downloads)