सांवरे जादूगर

वो लहर जिसकी मस्ती में मीरा वही,
जिसको पी कर सुदामा को सुध न रही,
जाऊ सदके तेरे पास आके मेरे,
जब वो मस्ती पिलाई गज़ब हो गया,

सांवरे जादूगर तूने जब एक नजर मुस्कुरा कर मिलाई गजब हो गया,
है किधर मेरा घर कुछ रही न खबर ऐसी बंसी बजाई गज़ब हो गया ,
साँवरे जादूगर.....

काले नैनो में काला जादू कोई,
कैसे दिल पे रखे अपने काभु कोई,
आँख तुजसे लड़ी सँवारे जिस घडी,
इक खुमारी सी छाई कमाल हो गया,
साँवरे जादूगर.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (974 downloads)