साई बाबा की महिमा अपार

साई बाबा की महिमा अपार रे चलो रे चलो रे साई के धाम,
सारे जग के वो पालनहार रे जपो रे जपो साई नाम,

करता है जो कर्म तू बंदे मिलता है उसका फल ही तुझे,
सोचले बंदे क्या लेना है मोह माया के जग से तुझसे,
तेरा करते वो पल में उधार,
चलो रे चलो साई के धाम......

साई भक्ति करले तू बंदे चरणों में उसकी खाख बन के,
सच्चे दिल से जो मांगो गे मिल जायेगा पल में तुझे,
साई शक्ति का जान ले तू सार,
चलो रे चलो साई के धाम.........

वो चाहे तो कुछ भी करदे साई की शक्ति को मान ले,
सब का मालिक एक है बंदे बस इतना ही तू जान ले,
जाने साई को सारा संसार,
रे चलो रे चलो रे साई के धाम.........

श्रेणी
download bhajan lyrics (1100 downloads)