ऐ मेरे श्याम सँवारे आजा

ऐ मेरे श्याम सँवारे आजा तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है,
आके देजा मुझे सहारा तू ही तो हारे का सहारा है,
ऐ मेरे श्याम सँवारे आजा ......

दिल में है दर्द अश्क आँखों में,
शम में दिल ने ही दिल जलाया है,
गैर तो गैर है अपनों की किस से बात काहू,
हम पे अपनों ने सितम ढाया है,
ऐ मेरे श्याम सँवारे आजा तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है,

रिश्ते नाते है सब अमीरी के कौन दुरभत में काम आया है,
साथ देगा यहाँ ना कोई सँवारे तुम बिन,
हमने दुनिया को आजमाया है,
ऐ मेरे श्याम सँवारे आजा तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है,

दूर साहिल है पास में तूफ़ान है भवर में फसी मेरी नैया,
बन के माझी उभार ले तू संवारे हम को,
थाम ले आके तू मेरी भईयाँ,
ऐ मेरे श्याम सँवारे आजा तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है,

है तरुण की यही दुआ तुझसे हर घडी सिर पे तेरा हाथ रहे,
छोड़ दे साथ ज़माना तो गम नही कोई,
संवारे तू सदा ही साथ रहे,
ऐ मेरे श्याम सँवारे आजा तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (886 downloads)