ले गया ले गया ले गया दिल मुरली वाला

ले गया ले गया ले गया,
दिल मुरली वाला दिल ब्रिज का ग्वाला,

मोर मुकट की लटकन ने ये दिल मेरा लटका लिया,
अटक गया दिल ये मेरा कान्हा ने झटका दियां,
ले गया ले गया ले गया,
दिल मुरली वाला दिल ब्रिज का ग्वाला,

खा के झटका ये दिल मेरा नैनो में जा उजल गया,
कजरारी अंखियो को देखा दिल का मामला सुलज गया,
ले गया ले गया ले गया,
दिल मुरली वाला दिल ब्रिज का ग्वाला,

अधरों की मुस्कान जो देखि दिल से दिल बेचैन हुआ,
मुरली की तान सुनी जब चैन कहा अब चैन कहा,
ले गया ले गया ले गया,
दिल मुरली वाला दिल ब्रिज का ग्वाला,

देख कमर की लचकन प्यारी मैं भी थोडा लचक उठी,
ओड के चुनर श्याम नाम की मैं भी थोडा थिरक उठी,
ले गया ले गया ले गया,
दिल मुरली वाला दिल ब्रिज का ग्वाला,
श्रेणी
download bhajan lyrics (889 downloads)