चरणों में खड़े सवाली ले पूजा की थाली

चरणों में खड़े सवाली ले पूजा की थाली,,
भक्त जनों सब मिलकर बोलो जय अम्बे जय काली .
चरणों में खड़े सवाली ले पूजा की थाली ,

अष्ट भुजाओ वाली माता भगतो के काज सवार दो ,
वरद हस्त सर पर रख दो माँ संकट सभी निवार दो,
संकट सभी निवारने कर आ पवन सवारी,
भगत जनो सुब मिलकर बोलो २ जय अम्बे जय काली,
चरणों में खड़े सवाली ले पूजा की थाली  ...

तेरे भगत जनो पर माता पीर पड़ी है भरी,
भय भीति डर दूर करो माँ सुनके अर्ज़ हमारी ,
माँ से अर्ज़ गुजरने ने को कर्ली  सब तइयारी,
मईया से अर्ज़ गुजरने ने को कर्ली  सब तइयारी  ,
भगत जनो सब मिलकर बोलो २ जय अम्बे जय काली ,
चरणों में खड़े सवाली ले पूजा की थाली  .......

धियारे से इस जग को माँ दे दो अपनी जयोति,
सेह अँधियारा दूर करे माँ बस इक तेरी ज्योति ,
करे दर्शन गुन गान तेरा माँ विजय ने जोयत जगा ली,
भगत जनो सब मिलकर बोलो २ जय अम्बे जय काली,
चरणों में खड़े सवाली ले पूजा की थाली  ......
download bhajan lyrics (832 downloads)