बड़ी मशहूर है तू भक्तो से दूर है

बड़ी मशहूर है तू भक्तो से दूर है,
तू कैसे में आउ तेरे द्वार पे,
बता दे रे मैया कैसे में आउ तेरे द्वार पे...
कोई नहीं पास मेरे बुरे हालात मेरे,
कैसे में आउ तेरे द्वार पे,
बता दे रे मैया कैसे में आउ तेरे द्वार पे।

नैया हमारी मैया फंसी मझधार है,
तेरे सिवा ना मैया कोई खेवनहार है,
कर बेडा पार मैया होगा उपकार,
मेरा कर बेडा पार मैया होगा उद्धार मेरा,
कैसे में आउ तेरे द्वार पे बता दे रे मैया,
कैसे में आउ तेरे द्वार पे।

झूठा झंझाल मैया झूठा संसार है झूठी,
इस माया में फसे तेरे लाल है,
अब तो संभाल मैया हुआ बेहाल है,
कैसे में आउ तेरे द्वार पे,
बता दे रे मैया कैसे में आउ तेरे द्वार पे

देना सहारा मैया भक्तों की पुकार है,
आजा भवानी आजा तेरा इंतज़ार है,
कब स्वीकार अर्जी कब से लगाईं है,
कैसे में आउ तेरे द्वार पे,
बता दे रे मैया कैसे में आउ तेरे द्वार पे।
download bhajan lyrics (524 downloads)