मन में हजारो शब्द

मन में हजारो शब्द वसे है उन में दो अनमोल,
राधे कृष्णा राधे कृष्णा बोल बोल,

दूर उड़ा मन पंक्षी को ना मोह माया को टोल,
गा के प्रभु के मीठी भजन तू संग सभी के डोल,
मन में हजारो शब्द वसे है उन में दो अनमोल,
राधे कृष्णा राधे कृष्णा बोल बोल,

तीर्थ हजारो कर के भी हो वे चित डावा डोल,
श्याम मिले मन मंदिर में भक्त हिरदये पट खोल,
मन में हजारो शब्द वसे है उन में दो अनमोल,
राधे कृष्णा राधे कृष्णा बोल बोल,

श्रेणी
download bhajan lyrics (846 downloads)