दीवाना खाटू वाले श्याम का

बड़े दर दर धक्के खाये पर मिला कभी आराम न,
मैं जब खाटू आया मेरी पूरी होगी कामना,
कुल दुनिया में ढंका बाजे बाबा तेरे नाम का,
छोड़ के दुनिया होया दीवाना खाटू वाले श्याम का,

मैंने बहुत सुना था दुनिया में हारे का सहारा श्याम है,
मैं जब से आया श्याम शरण पूरी दुनिया में नाम है,
नाम कर दियां दुनिया में बाबा तुमने गुमनाम का,
छोड़ के दुनिया होया दीवाना खाटू वाले श्याम का,

मैंने जो न सोचा था ज़िंदगी में वो भी तुमसे पाया,
मैं जब से हो गया श्याम तेरा जीने का मजा अब आया,
मुझको मिल गया प्यार तेरा मैं शुकर करू तेरे धाम का,
छोड़ के दुनिया होया दीवाना खाटू वाले श्याम का,

खाटू वाला श्याम मेरा जो बिगड़ी बात बनाये,
हार के जो भी आता है तू उसको गले लगाये,
नाम तेरे की माला जपता बाजी केसरी धाम का,
छोड़ के दुनिया होया दीवाना खाटू वाले श्याम का,
download bhajan lyrics (900 downloads)