स्वर्ग से भी प्यारा

स्वर्ग से भी प्यारा तेरा द्वारा साईं जी,
मेरा तेरे बिन होता नही गुजारा साईं जी,

देख लिया रिश्तो का फर्क सब को मैंने परखा है,
साथ कोई नही देता है,
बस याहा धोखा ही धोखा है,
हार के तुझको पुकारा साईं जी,
मेरा तेरे बिन होता नही गुजारा साईं जी,

तेरे दर पे आन पड़े मंगते तुम्हारे द्वार खडे,
तेरी दया बिन साईं जी मुश्किल मेरी कौन हरे,
आखिरी तेरा सहारा साईं जी,
मेरा तेरे बिन होता नही गुजारा साईं जी,

मान मिला समान मिला तेरी किरपा महान मिली,
जीवन के सब सुख है मिले तेरी मुझे पहचान मिली,
डूबने का तू है सहारा साईं जी,
मेरा तेरे बिन होता नही गुजारा साईं जी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (881 downloads)