तेरी चुनरी का रंग लाल

तेरी चुनरी का रंग लाल मैया जी तेरे चोले का रंग लाल,
लाल मुकट चमके रतनो से चूड़ा ललाम लाल,
तेरी चुनरी का रंग लाल मैया जी तेरे चोले का रंग लाल,

मुखड़े पर सूरज की लाली कानो में सोने की बाली,
पाओ में पायल की छन छन विशुयो के घुंगरू की खन खन,
मैया जी तेरे चोले का रंग लाल,
तेरी चुनरी का रंग लाल मैया जी तेरे चोले का रंग लाल

लालो की लिपटी गल माला रूप तेरा माँ विकट विशाला,
बालो में खुशबू गजरे की नैनो में धारी गजरे की,
तेरी बिंदियां का रंग लाला मैया जी तेरे चोले का रंग लाल,
तेरी चुनरी का रंग लाल मैया जी तेरे चोले का रंग लाल,


हाथो में चमके है मुंदरियाँ जैसे चमक रही हो बिजुरियाँ,
अधरों पर बोली मुस्काने दत्ता माँ के सब दीवाने,
रजनी भी तेरी बाल मैया जी तेरे चोले का रंग लाल,
तेरी चुनरी का रंग लाल मैया जी तेरे चोले का रंग लाल
download bhajan lyrics (959 downloads)