माँ की कृपा पर ए बंदे सब छोड़ दे

जब जीवन में उलझन हो,
सूझे ना कोई राह तुम्हे,
दयँ लगा जगदम्बे का,
वही करेगी पार तुझे......


माँ की कृपा पर ए बंदे सब छोड़ दे,
सांस सांस माँ के चरणों से जोड़ दे,
मोहमाया के सारे बन्धन तोड़ दे,
सांस सांस माँ के चरणों से जोड़ दे,
माँ की कृपा पर ए बंदे.......


कैसी भी मुश्किल हो समय कट जायेगा,
लेकिन तेरा कुछ भी बिगड़ ना पायेगा
लेकिन तेरा कुछ भी बिगड़ ना पायेगा.....
हर चिंता तू मैया पर ही छोड़ दे,
सांस सांस माँ के चरणों से जोड़ दे,
माँ की कृपा पर ए बंदे......


रोम रोम में नाम बसा ले मैया का,
कष्ट मिटे जब मिले सहारा मैया का
कष्ट मिटे जब मिले सहारा मैया का....
जीवन अपना माँ के दर पर मोड़ दे,
सांस सांस माँ के चरणों से जोड़ दे,
माँ की कृपा पर ए बंदे........


ना कुछ तेरा ना कुछ मेरा दुनिया में,
कैसा कैसा फेर है देखा दुनिया मे
कैसा कैसा फेर है देखा दुनिया मे.....
बस इक माँ का नाम है बाकी छोड़ दे,
सांस सांस माँ के चरणों से जोड़ दे,

माँ की कृपा पर ए बंदे सब छोड़ दे,
सांस सांस माँ के चरणों से जोड़ दे,
मोहमाया के सारे बन्धन तोड़ दे,
सांस सांस माँ के चरणों से जोड़ दे......
download bhajan lyrics (494 downloads)