तकदीर वाले है जो माँ की करे भगति

तकदीर वाले है जो माँ की करे भगति,
भगवान् मिल जाते मैया नहीं मिलती,
तकदीर है वाले है जो माँ की करे भगति,

बरमा ने लिख डाला विष्णु ने लिख डाला,
मइयां के बारे में शिव जी ने लिख डाला,
महिमा मेरी मैया की पूरी नहीं होती,
भगवान् मिल जाते मैया नहीं मिलती,
तकदीर है वाले है जो माँ की करे भगति,

बेटा बदल जाये मैया नहीं बदले,
बेटे का दुःख देख के माँ के आंसू निकले,
इक पल भी मेरी मैया की नजरे नहीं हट ती,
भगवान् मिल जाते मैया नहीं मिलती,
तकदीर है वाले है जो माँ की करे भगति,
download bhajan lyrics (956 downloads)