यही राम जी मिले गे यही श्याम देख ले

जैसे धुप में घटाये जैसे ठंडी हवाये,
ऐसी होती है माये लेले माँ की दुआये,
माँ के कदमो के बंदे चारो धाम देखले,
यही राम जी मिले गे यही श्याम देख ले,

माँ की ममता का साया जिसके हिसे में आया,
सब से अनमोल हीरा उसी बचे ने है पाया,
करले करले तू सेवा करके तू माँ की सुबहो शाम देख ले,
यही राम जी मिले गे यही श्याम देख ले,

कोई मुश्किल को आये माँ ही गले से लगाए,
खाये ठोकर जो बेटा दिल माँ का हिल जाये,
माँ की गॉड में मिलेगा राम देखले,
यही राम जी मिले गे यही श्याम देख ले,

माँ तो सब से बड़ी है माँ तो रब से बड़ी है,
सारी जन्नत वही है तेरी माँ यहाँ खड़ी है
है ये पीरो फकीरो का पैगाम देख ले,
यही राम जी मिले गे यही श्याम देख ले,
download bhajan lyrics (952 downloads)