तेरे नाम का बोड लगे गा

श्याम मुझे इक हाट दिलादे बेनामा करवाऊगा,
तेरे नाम का बोड लगे गा सांझीदार हो जाउगा,

तेरे नाम के मीठे अक्षर लोगो को पढ़वाऊं गा,
तेरे नाम से करू कमाई गला भर भर लाऊगा,
आधा मुझको बाँट के देना आधा घर ले जाउगा,
तेरे नाम का बोड लगे गा सांझीदार हो जाउगा,

गली गली और घर घर जाके तेरा नाम सुनाना है,
अपने बचो की खातिर सूंदर सा घर बनवाना है,
श्याम कुटीर लिखू गा उस पर जब उस घर में जाउगा,
तेरे नाम का बोड लगे गा सांझीदार हो जाउगा,

इतना ही मेरा श्याम तू देना अकड़ न कोई आ जाये,
तेरे नाम की माला फेरु रोम रोम में रम जाये,
माधो को ना भूलो माधव वर्ण झट मर जाउगा
तेरे नाम का बोड लगे गा सांझीदार हो जाउगा,
download bhajan lyrics (775 downloads)