देदो सहारा हमको ओ श्याम प्यारे

देदो सहारा हमको ओ श्याम प्यारे
तुम बिन जीवन मेरा कौन सँवारे
तुम बिन जीवन मेरा कौन सँवारे
तुम्ही मेरी इस नैया के हो रखवारे
दे दो सहारा हमको ...............

शीश के दानी तुमने भक्तों को तारा
हारे का सहारा बनकर दिया है सहारा
कृपा तेरी खाटू वाले पार मुझको तारे
तुम बिन जीवन मेरा कौन सँवारे
दे दो सहारा हमको ...............

तेरे दर पे जो भी आये जाता ना वो खाली
श्याम नाम गा के उसने झोली भरवा ली
श्याम तेरा नाम हमको भव सागर से तारे
तुम बिन जीवन मेरा कौन सँवारे
दे दो सहारा हमको ...............

बिगड़ी को मेरी बाबा तुमने बनाया
सर पे हाथ रख के तुमने दी है मुझको छाया
मेरी अटकी इस नैया को दिए हैं किनारे
तुम बिन जीवन मेरा कौन सँवारे
दे दो सहारा हमको ...............

श्रेणी
download bhajan lyrics (632 downloads)