पद : श्री गायत्री नवयुवक मंडल ने,
जय जयकार बुलाई दिल्ली के राजा गणेश की,
शोभा यात्रा है आई नई दिल्ली की गणेश पार्क में,
उमड़ पड़ी है खुदाई मधुप श्री गणेश उत्सव की,
सबको लाख बधाई
बजे ढोल शहनाई बैंड बाजा, आया आया है दिल्ली का राजा
1. सजा स्वागत को सुंदर ये दरबार
है दिल्ली के राजा का ये त्योहार
है स्वर्ण सिंघासन सोहे महाराजा,
आया आया----
2. मंगल मूरत से आनंद बरस रहा
कर दर्शन हर मन हर्ष रहा
गणपत दर्श चारो फल दाता,
आया आया----
3. मधुप सकल सुमंगल साज रहे
साज़ बाज रहे सब नाच रहे
हर तरफ जयकार यही गाजा,
आया आया----