सखी तुमने सुना होगा कहाँ घनश्याम रहते है

सखी तुमने सुना होगा कहाँ घनश्याम रहते है,
कहाँ पर रहते है सखी वो कहाँ पर रहते है.....

कभी गोकुल कभी मथुरा कभी वृदावन रहते है,
सखी तुमने सुना होगा कहाँ घनश्याम रहते है......

कभी श्रीखंड कभी मटकी कभी माखन चुराते है,
सखी तुमने सुना होगा कहाँ घनश्याम रहते है.......

कभी यमुना कभी जमुना कभी लहरों में रहते है,
सखी तुमने सुना होगा कहाँ घनश्याम रहते है......

कभी श्री राम कभी रुक्मण कभी राधा बुलाते है,
सखी तुमने सुना होगा कहाँ घनश्याम रहते है......
श्रेणी
download bhajan lyrics (422 downloads)