लंका में जाकर वीर ऐसे कह देना

लंका में जाकर वीर ऐसे कह देना,
ओ रावण तू बड़ा दानी रे,
तेरे पवन ही देख बूहारी रे,
बेमाता पिसन हारी रे,
सब देवता भरते नीर ऐसे कह देना,
लंका में जाकर वीर.....

तन्ने सुनी सिया चुराई है,
तोहे लाज शर्म नहीं आई रे,
राजा से बना फकीर ऐसे कह देना,
लंका में जाकर वीर.....

तेरे एक लाख तो बेटा रे,
और सवा लाख तेरे नाती रे,
और कुंभकरण से वीर ऐसे कह देना,
लंका में जाकर वीर....

तेरे सोलह सो तो रानी रे.
और एक लाख पटरानी रे.
तेरे मनदोदर् सी नार एसे कह देना.
लंका में जाकर वीर....

download bhajan lyrics (657 downloads)