म्हारे खाटू वाले श्याम थाने माहरी राम राम

म्हारे खाटू वाले श्याम थाने माहरी राम राम

खाटू वाले श्याम धनि मैं के के तने बतावा,
तने सब वेहड़ा से बाबा मैं के करना चाहवा,
दे दे नौकरी हनुमत जैसी बन जाओ मेरे राम,
खाटू वाले श्याम थाने माहरी राम राम

महारे गांव के लोग कवे से सूंदर है नाम,
इक तो सालासर वालो है दूजो बाबो श्याम,
अब तो दोनों मिल गये मुझ को क्यों न बने गे काम,
खाटू वाले श्याम थाने माहरी राम राम

सालासर से लाया जो लाडू थाने भोग लगावा,
अगर ये थारे मन में जच गया हर ग्यारस पे लावा,
थारे लाडू खाने से खुश होंगे सीता राम,
खाटू वाले श्याम थाने माहरी राम राम
download bhajan lyrics (834 downloads)