सुख पायेगा

सुख पायेगा जय श्री श्याम सिमर ले,
श्याम नाम सिमर के अपनी जिबया पावन करले,
सुख पायेगा जय श्री श्याम सिमर ले,

श्याम शरण में जो भी आया बदली है तकदीर,
मेरे श्याम को पाकर बन गई लाखो की तकदीर,
श्याम प्रभु की शरण में प्रेमी जीवन सफल तू कर ले रे,
सुख पायेगा जय श्री श्याम सिमर ले,

बोहत यत्न से मिलती है श्याम नाम की दौलत,
चार दिनों का जीवन है फिर न मिलेगी मोहलत,
लाख दातार के दर पे झोली खुशाली से भर ले रे,
सुख पायेगा जय श्री श्याम सिमर ले,

सारे दुखो को दूर करदे मेरे शयाम का नाम रे,
हारे हुयो को ही जितना मेरे श्याम का काम रे,
किरपा मिल जाये श्याम धनि की भाग्ये सवर जाए तेरे रे,
सुख पायेगा जय श्री श्याम सिमर ले,

download bhajan lyrics (840 downloads)