राम रमेया भज प्यारे

राम रमेया भज प्यारे तेरी ये नईया तर जाये गी,
भव से नइयाँ तर जायेगी,

बाला पन तूने खेल गवाया,
आई जवानी तो याद ना आया,
राम राम अब रट प्यारे तेरी ये नइयां तर जायेगी,
भव से नइयाँ तर जायेगी,

पापी तर गये इक ही पल में,
जो श्री राम की गये शरण में,
राम की धुन तू लगा प्यारे,
तेरी ये नइयां तर जायेगी,
भव से नइयाँ तर जायेगी,

वाणी से बस ये ही कही या,
राम राम श्री राम कहे जा,
जीवन सफल बना प्यारे,
तेरी ये नइयां तर जायेगी,
भव से नइयाँ तर जायेगी,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1135 downloads)