देखलो आवाज़ देकर सुनके दौड़ा आएगा
देखलो आवाज़ देकर ...........
देखलो आवाज़ देकर सुनके दौड़ा आएगा
आके तुझको सांवरा आपने गले से लगाएगा
देखलो आवाज़ देकर ...........
है अगर विश्वास इसपे आस ना तोड़ेगा ये
रोते चेहरे पे तेरे मुस्कान प्यारी लाएगा
देखलो आवाज़ देकर ...........
रास्ते मुश्किल भरे हो लाख जीवन में तेरे
ये पकड़ ऊँगली तेरे चलना तुझे सिखलायेगा
देखलो आवाज़ देकर ...........
प्रेम अपना बांटता ये प्रेम से ही रीझता
प्यार की बारिश में अपनी कुंदन तुझे नेहलायेगा
देखलो आवाज़ देकर ...........