साई तेरा नाम बड़ा प्यारा लगे

प्यारा लगे बड़े प्यारा लगे,
साई तेरा नाम बड़ा प्यारा लगे,
न्यारा लगे बड़ा न्यारा लगे,
साई तेरा नाम बड़ा प्यारा लगे,

फूलो की है सहज सझी साई मेरे,
आके विराजो साई बाबा मेरे,
पुकारा करे  पुकारा करे,
रोम रोम साई मेरा पुकारा करे,
साई तेरा नाम बड़ा प्यारा लगे

अमिरत सा है नाम तेरा साई बाबा,
तेरी छवि सब के मन भाई बाबा,
सहारा लगे साई सहारा लगे,
भक्तो का साई तू सहारा लगे,
साई तेरा नाम बड़ा प्यारा लगे

शिरडी में बैठा था मेरा साई,
नीम के निचे जिसने धुनि रमाई,
तारा लगे सबका तारा लगे,
बाई जा माँ की आँखों का तारा लगे,
साई तेरा नाम बड़ा प्यारा लगे
श्रेणी
download bhajan lyrics (764 downloads)