सुख की बरखा बरसाओ सतगुरु साई

सुख की बरखा बरसाओ सतगुरु साई,
सब के दुःख दर्द मिटाओ सतगुरु साई,

द्वार तिहरे जो भी आये मन वंचित फल पाये,
अंतरयामी जग के स्वामी हर कोई महिमा गाये,
हम को भी गले लगाओ सतगुरु साई,
सब के दुःख दर्द मिटाओ सतगुरु साई,

शरणघत का मान बढ़ाते सोये भाग जगाते,
भगतो के हित में नित साई चमत्कार दिखलाते,
जीवन भग्य महकाओ सतगुरु साई,
सब के दुःख दर्द मिटाओ सतगुरु साई,

साहिल कि अरदास पे बाबा इक नजर तो डालो,
गुण दोषों का भेद भुला कर हम को भी अपना को,
अवगुण न नजर मिलाओ सतगुरु साई,
सब के दुःख दर्द मिटाओ सतगुरु साई,
श्रेणी
download bhajan lyrics (852 downloads)