जीवन का आधार है मेरी राधा जी

जीवन का आधार है मेरी राधा जी,
करुणामई सरकार है मेरी राधा जी,

आगे पीछे डोले जिसके वनवारी,
सब ग्रंथो का सार है मेरी राधा जी,
जीवन का आधार है मेरी राधा जी,
करुणामई सरकार है मेरी राधा जी,

जो श्री राधा जपे किरपा वही पाये.
श्याम से मिलने से कोई रोक न पाये,
ऐसी लखदातार है मेरी राधा जी,
सब ग्रंथो का सार है मेरी राधा जी,
जीवन का आधार है मेरी राधा जी,
करुणामई सरकार है मेरी राधा जी,

जो भी सच्चे दिल से गाते है श्री राधे,
भव सागर से पार कर देंगी मेरी राधे,
भगति का अवतार है श्री राधा जी,
सब ग्रंथो का सार है मेरी राधा जी,
जीवन का आधार है मेरी राधा जी,
करुणामई सरकार है मेरी राधा जी,

आ गया दरबार जो लौटा नहीं खाली,
आशा ये पूरी करे बृषभानु दुलारी,
सपना है साकार मेरी राधा जी,
सब ग्रंथो का सार है मेरी राधा जी,
जीवन का आधार है मेरी राधा जी,
करुणामई सरकार है मेरी राधा जी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (905 downloads)